कुआलालंपुर, 10 जुलाई 2025: अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात के बाद यूक्रेन युद्ध को लेकर हुई बातचीत में प्रगति की कमी पर गहरी निराशा जताई है। उन्होंने कहा कि युद्धविराम को लेकर कोई ठोस पहल होती नहीं दिख रही है।
पत्रकारों से बातचीत में रुबियो ने कहा, “बातचीत में कुछ विचार साझा किए गए हैं, जिन पर मैं राष्ट्रपति को जानकारी दूंगा। लेकिन मैं किसी प्रकार का ज्यादा वादा नहीं करना चाहता क्योंकि रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले और तेज़ हो गए हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि “कूटनीति में समय और धैर्य लगता है, लेकिन अमेरिका ठोस नतीजे चाहता है।” बैठक के दौरान अमेरिका और रूस के बीच कुछ मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन कोई स्पष्ट समाधान सामने नहीं आया।
यूक्रेन युद्ध में बढ़ते रूसी हमलों और मानवता संकट को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इस वार्ता से उम्मीद थी कि कोई सकारात्मक दिशा निकलेगी, लेकिन फिलहाल स्थिति जस की तस बनी हुई है।
