रायपुर, 10 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ में शिक्षा क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। गोडावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड (GPIL) और ग्लोबट्रॉटर्स एजुकेशनल इनोवेंशंस प्राइवेट लिमिटेड (GEIPL) ने मिलकर एक संयुक्त उपक्रम (Joint Venture) की स्थापना की है, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रम के साथ एक आधुनिक स्कूल की स्थापना करना है।
यह स्कूल छत्तीसगढ़ में स्थापित किया जाएगा और इसमें छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा प्रदान की जाएगी। यह साझेदारी राज्य के शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता, नवाचार और वैश्विक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने का कार्य करेगी।
कानूनी सलाह और सहयोग
इस करार में Areete Law Offices ने GPIL को कानूनी सलाह दी। लेन-देन की प्रक्रिया का नेतृत्व अमित सिंघानिया (पार्टनर), शिल्पा गुप्ता (पार्टनर) और शिवानी अरोड़ा (फी अर्नर) ने किया।
सिंघी एंड कंपनी (चार्टर्ड अकाउंटेंट्स) के ओ.पी. सिंघानिया ने रणनीतिक सुझाव प्रदान किए।
वहीं, Chir Amrit Legal ने GEIPL को कानूनी सहायता दी, जहां इस प्रक्रिया का नेतृत्व निखिल टोटुका ने किया।
GPIL और GEIPL का परिचय
गोडावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड एक भारतीय औद्योगिक समूह है, जो लौह अयस्क की खनन, पेलेट्स, स्पंज आयरन, स्टील बिलेट्स, वायर रॉड्स और बिजली उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
वहीं, ग्लोबट्रॉटर्स एजुकेशनल इनोवेंशंस शिक्षा प्रबंधन के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम है, जो जयश्री पेरिवाल स्कूल जैसे संस्थानों का संचालन करता है।
इस जॉइंट वेंचर के माध्यम से छत्तीसगढ़ में विश्वस्तरीय शिक्षा के नए अवसर खुलेंगे और छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जाएगा।
