छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार की नई परतें उजागर, दवा की जगह सोफे की स्पेसिफिकेशन पर जारी हुआ टेंडर

रायपुर/सक्ती, 09 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की जद में आ गया है। सक्ती जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) द्वारा दवा की खरीदी के नाम पर सोफे की स्पेसिफिकेशन वाला अनुबंध जारी किया गया है। यह चौंकाने वाला मामला 30 जून 2025 को जेम पोर्टल पर वीजे एंटरप्राइज के नाम से अपलोड किया गया अनुबंध सामने आने के बाद उजागर हुआ।

दवा के नाम पर सोफे की डिटेल!

CMHO सक्ती द्वारा जारी इस अनुबंध में कैल्शियम डी-3 टैबलेट के स्थान पर जिस प्रोडक्ट का विवरण दिया गया है, वह स्पष्ट रूप से किसी सोफे का स्पेसिफिकेशन है। अनुबंध में उत्पाद की लंबाई 60 इंच, चौड़ाई 635 इंच, ऊंचाई 55 इंच और सीट की संख्या 2 दर्ज है।

जब मीडिया ने वीजे एंटरप्राइज के प्रबंधक सुकेश मखीजा से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया,

“हम दवाइयों की आपूर्ति का काम करते हैं, सोफे का नहीं। यह कोई तकनीकी त्रुटि हो सकती है, मेरी टीम इस मामले की जांच करेगी।”

स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के निर्देश

इस मामले में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बयान जारी कर कहा:

“मामले की जांच करवाई जाएगी। अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”


CGMSC में 750 करोड़ का दवा घोटाला पहले से जांच में

इससे पहले छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन (CGMSC) में रीएजेंट और मेडिकल उपकरण खरीद में करीब 750 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच एसीबी और ईओडब्ल्यू द्वारा की जा रही है। इस घोटाले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

अब तक गिरफ्तार लोग:

  • शशांक चोपड़ा – मोक्षित कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर (जनवरी 2025)
  • वसंत कुमार कौशिक – CGMSC के पूर्व महाप्रबंधक (मार्च 2025)
  • डॉ. अनिल परसाई – डिप्टी डायरेक्टर, हेल्थ डिपार्टमेंट (मार्च 2025)
  • छिरौंद्र रावटिया – बायोमेडिकल इंजीनियर (मार्च 2025)
  • कमलकांत पाटनवार – उप प्रबंधक (मार्च 2025)
  • दीपक बांधे – मेडिकल इंजीनियर (मार्च 2025)

जांच के घेरे में तीन IAS अधिकारी

इस मामले में अब तक तीन वरिष्ठ IAS अधिकारी – भीम सिंह, चंद्रकांत वर्मा और पद्मिनी भोई भी जांच के दायरे में हैं। पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।