मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया मैनपाट में भगवान बुद्ध की भव्य प्रतिमा का अनावरण, तिब्बती समुदाय के योगदान की सराहना

रायपुर, 9 जुलाई 2025 – छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट स्थित होटल ग्राउंड परिसर में आज एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने नवस्थापित भगवान बुद्ध की भव्य प्रतिमा का अनावरण कर प्रदेशवासियों के लिए शांति, करुणा और समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती पर बौद्ध परंपरा की गहरी जड़ें हैं और राज्य सरकार भगवान बुद्ध के संदेशों को आत्मसात करते हुए विकास के मार्ग पर अग्रसर है। उन्होंने तिब्बती समुदाय को इस पावन आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि सिरपुर जैसे स्थल राज्य की समावेशी संस्कृति का जीता-जागता उदाहरण हैं, जहां बौद्ध, जैन और सनातन परंपराएं एक साथ विद्यमान हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस का स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन भगवान बुद्ध के सिद्धांतों का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विश्वभर के नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं, जो इस बात का संकेत है कि बुद्ध के विचार वैश्विक चेतना को प्रभावित करते हैं।

मुख्यमंत्री ने मैनपाट को पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान बताते हुए कहा कि यहां होम स्टे योजना को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने तिब्बती सहकारी समिति की मांग पर सैला रिसॉर्ट से बौद्ध मंदिर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये तथा प्राचीन बौद्ध मंदिर में शेड निर्माण के लिए 20 लाख रुपये की घोषणा की।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पौधरोपण कर पर्यावरण-संरक्षण का संदेश भी दिया। तिब्बती परंपराओं के अनुसार मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, और कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति और संस्कृति के अद्भुत संगम का परिचय दिया।

इस गरिमामय कार्यक्रम में सांसद श्री चिंतामणि महाराज, विधायक श्री रामकुमार टोप्पो, कलेक्टर श्री विलास भोसकर, तिब्बती सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री तामदिंग सेरिंग, लामा दुब्जे, लामा जिनपा सहित बड़ी संख्या में तिब्बती समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे।