दुर्ग जिले में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान को मिलेगी गति, वृक्षारोपण समिति की बैठक में व्यापक रणनीति तय

दुर्ग, 08 जुलाई 2025 — जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आज कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ‘‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’’ अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई और इसे जनआंदोलन के रूप में विकसित करने पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक में “इको क्लब फॉर मिशन लाइफ” के गठन, संबंधित नोटिफिकेशन को स्कूलों के सूचना पटल पर प्रदर्शित करने तथा पोर्टल (https://ecoclubs.education.gov.in) पर स्कूलों का पंजीयन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। पंजीकरण उपरांत स्कूल परिसरों में पौधारोपण और फोटो अपलोड करने की प्रक्रिया भी तय की गई। जहां विद्यालय परिसरों में स्थान की कमी है, वहां पंचायत एवं समुदाय के सहयोग से सड़क किनारे, बाग-बगिचों, तालाबों के आसपास, नगर वन क्षेत्र, ग्रीनबेल्ट, अमृत सरोवर और तीर्थ स्थलों में वृक्षारोपण की योजना बनाई गई।

अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं:

  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग: शासकीय भूमि चिन्हांकन, गड्ढा खुदाई, पौधों की सुरक्षा व श्रमदान।
  • लोक निर्माण विभाग: भूमि समतलीकरण, सड़क किनारे वृक्षारोपण व ट्री गार्ड की व्यवस्था।
  • खनिज संसाधन विभाग: पौधे, ट्री गार्ड, जल टंकी आदि के लिए आर्थिक सहयोग।
  • नगरीय प्रशासन विभाग: शहरी क्षेत्रों में पौधों की उपलब्धता, सिंचाई, परिवहन।
  • जल संसाधन विभाग: जल स्रोत की व्यवस्था, सिंचाई के तकनीकी मार्गदर्शन।
  • आवास एवं पर्यावरण विभाग: स्थानीय जलवायु के अनुरूप पौधों की सूची।
  • वाणिज्य एवं उद्योग विभाग: औद्योगिक सहभागिता, पौधों को गोद लेने की पहल।
  • संस्कृति विभाग: वृक्षारोपण पर आधारित लोक कला, गीत, नाटक के माध्यम से जनजागरूकता।
  • महिला एवं बाल विकास विभाग: महिला समूहों की भागीदारी, पोषण वाटिका की स्थापना।

बैठक में सहायक कलेक्टर श्री अभिजीत बबन पठारे, वनमण्डलाधिकारी श्री दीपेश कपिल, एडीएम श्री वीरेंद्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री बी.के. दुबे सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह बैठक जिले में हरियाली बढ़ाने, जल संरक्षण को बढ़ावा देने तथा पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सशक्त पहल सिद्ध होगी।