पाटन, छत्तीसगढ़ — श्रावण मास के तीसरे सोमवार 28 जुलाई को पाटन से टोलाघाट तक भव्य बोल बम कांवर यात्रा निकाली जाएगी। इस पावन आयोजन की जानकारी एक बैठक के दौरान दी गई, जो पाटन विश्राम गृह में बोल बम कांवर यात्रा समिति के संयोजक श्री जितेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में इस वर्ष की कांवर यात्रा को और भव्य एवं अनुशासित रूप से संपन्न कराने की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। संयोजक जितेंद्र वर्मा ने बताया कि भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद और श्रद्धालु भक्तों के सहयोग से यह यात्रा “सर्वे भवन्तु सुखिनः एवं जल संरक्षण” के पावन उद्देश्य के साथ निकाली जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से न केवल धार्मिक आस्था का संदेश प्रसारित होगा, बल्कि जल संरक्षण जैसे सामाजिक विषय पर भी जनजागरूकता फैलाई जाएगी। यात्रा का समापन टोलाघाट में रुद्राभिषेक और जलाभिषेक के साथ होगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोकगायिका पायल साहू लोककला मंच ननकट्ठी द्वारा भक्तिमय सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति के सदस्य गांव–गांव और घर–घर जाकर श्रद्धालुओं को आमंत्रित करेंगे। एक मुट्ठी चावल भगवान शिव के नाम पर दान स्वरूप एकत्र किया जाएगा, जिससे महाप्रसाद तैयार कर सभी श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा।
बैठक में बोल बम समिति पाटन के संयोजक एवं निवर्तमान जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक, मंडल अध्यक्ष रानी बंछोर सहित बड़ी संख्या में समिति सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह यात्रा न केवल धार्मिक भक्ति का प्रतीक बनेगी, बल्कि समाज को जल संरक्षण और सामूहिक सहभागिता का संदेश भी देगी।
