कोरबा में प्रेमी की सुपारी देकर हत्या: प्रेमिका अंजू पाठक समेत चार आरोपी गिरफ्तार, एक लाख में तय हुआ था सौदा

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक चौंकाने वाला मर्डर केस सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी की हत्या करवाने के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने मृतक की प्रेमिका अंजू पाठक, उसके पहले पति रंजीत सिंह मेहरा और दो अन्य आरोपितों एकलव्य कुमार उर्फ सिटू एवं अजय चौहान को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला?
4 जुलाई को कोरबा के बांकीमोंगरा क्षेत्र में स्थित विद्युत सब स्टेशन के पास झाड़ियों में एक युवक की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को वहां शराब की बोतलें, मूंग दाल का पैकेट और एक बैग मिला। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच की गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक की मौत चाकू के वार से हुई है। मृतक की पहचान अयोध्यापुरी दर्री निवासी अश्विनी पाठक उर्फ पिंटू के रूप में हुई, जो आपराधिक गतिविधियों में पहले से संलिप्त था। परिजनों ने बताया कि वह एक दोस्त के साथ घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा।

ऐसे खुला हत्या का राज
जांच के दौरान पुलिस ने इंदिरा नगर निवासी एकलव्य कुमार उर्फ सिटू और अजय चौहान को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि अंजू पाठक, जो मृतक की प्रेमिका थी और अपने पहले पति से अलग रह रही थी, अश्विनी से परेशान हो चुकी थी क्योंकि वह अक्सर उसके साथ मारपीट करता था।

अंजू ने अपने पहले पति रंजीत सिंह मेहरा और दोनों युवकों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। एक लाख रुपये में सौदा तय हुआ, जिसमें पांच हजार रुपये एडवांस दिए गए। योजना के तहत एकलव्य और अजय ने अश्विनी को शराब पीने के बहाने सब स्टेशन के पास बुलाया और वहीं नशे की हालत में उसकी चाकू से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी उसकी बाइक लेकर फरार हो गए।

पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
कोरबा पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतक की बाइक और अन्य सबूत बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह मामला प्रेम, धोखा और साजिश के खतरनाक मिलन का उदाहरण बन गया है, जिसने एक युवक की जान ले ली और चार लोगों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।