भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी एम. सागर गिरफ्तार

भिलाई, 07 जुलाई 2025:
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह के चौथे आरोपी एम. सागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इसी मामले में तीन अन्य आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में अब तक कुल 26 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत ₹3,20,000 बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

27 जून 2025 को रथयात्रा के दौरान थाना भिलाई नगर में कई लोगों द्वारा मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई शुरू की।

4 जुलाई को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16 मोबाइल फोन जब्त किए गए थे। इन आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उनका एक साथी एम. सागर, जो कि फरार चल रहा था, भी इस गिरोह का हिस्सा है।

मुखबिर की सूचना और गिरफ्तारी

6 जुलाई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सेक्टर 6, जगन्नाथ मंदिर के पास मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना भिलाई नगर की टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध को हिरासत में लिया।

पूछताछ में उसकी पहचान एम. सागर पिता एम. शेखर (उम्र 20 वर्ष) निवासी प्रगति नगर, छावनी, भिलाई के रूप में हुई। उसने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों बिल्लु, नौसाद, सुनील उर्फ रोहित, इमला और अन्य के साथ मिलकर रथ यात्रा में भीड़ का फायदा उठाते हुए मोबाइल चोरी की थी।

बरामदगी और कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 10 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने नए कानून के तहत आरोपी पर 112 बीएनएस (संगठित अपराध की धारा) के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

इस कार्रवाई में थाना भिलाई नगर एवं एसीसीयू की अहम भूमिका रही।


गिरफ्तार आरोपी का विवरण:

  • नाम: एम. सागर
  • पिता का नाम: एम. शेखर
  • उम्र: 20 वर्ष
  • पता: प्रगति नगर, छावनी, भिलाई

पुलिस की अपील:

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि भीड़-भाड़ वाले धार्मिक या सार्वजनिक कार्यक्रमों में सतर्क रहें और अपने मोबाइल व कीमती सामानों की सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित करें।