दुर्ग में दर्दनाक सड़क हादसा: शादी के दो महीने बाद नवदंपती की ट्रक से कुचलकर मौत, गुस्साए परिजनों ने किया चक्काजाम

दुर्ग/भिलाई, 7 जुलाई 2025:
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। दुर्ग जिले में एक नवविवाहित दंपती की ट्रक की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मुकेश कुर्रे और कमलेश्वरी कुर्रे की शादी अभी महज दो महीने पहले ही हुई थी। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों रायपुर से भिलाई कोहका स्थित अपने घर लौट रहे थे।

हादसा और मौत का मंजर

घटना पावर हाउस ओवरब्रिज के पास की है, जहां एक अज्ञात ट्रक ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मारी और कुचलते हुए फरार हो गया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सुपेला अस्पताल भेजकर जांच शुरू की।

परिजनों का आक्रोश, हाईवे जाम

जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंच गए और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, जिन्होंने परिजनों को समझाइश देकर जाम हटवाया।

व्यक्तिगत जानकारी और जांच की स्थिति

मृतक मुकेश कुर्रे सुपेला में एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था। दोनों पति-पत्नी रायपुर में रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ। खुर्सीपार पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और फरार ट्रक व चालक की तलाश में जुट गई है।

इस घटना ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।