छत्तीसगढ़ में आफत की बारिश: कोरबा में 17 ग्रामीण बाढ़ में फंसे, रेस्क्यू कर सभी को बचाया गया; बिलासपुर में दीवार गिरने से मची अफरा-तफरी

रायपुर, 7 जुलाई 2025:
छत्तीसगढ़ में मानसून ने कहर बरपा दिया है। राज्य के कई जिलों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कोरबा और बिलासपुर जिलों में स्थिति विशेष रूप से गंभीर बनी हुई है, जहां बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

कोरबा: बाढ़ में फंसे 17 ग्रामीणों का रेस्क्यू ऑपरेशन

पाली ब्लॉक के ग्राम ढुकुपथरा और लब्दापारा के 17 ग्रामीण खेतों में काम करने गए थे। अचानक आई बाढ़ में सभी फंस गए। सूचना मिलते ही कलेक्टर अजित वसंत के निर्देशन में राजस्व विभाग, थाना पाली, जिला आपदा प्रबंधन, नगर सेना कोरबा और राज्य आपदा प्रबंधन बिलासपुर की टीम ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद आज तड़के 3 बजे सभी ग्रामीणों को सुरक्षित बचा लिया गया। ग्रामीणों ने शासन की संयुक्त टीम का आभार जताया।

बिलासपुर: बारिश से गिरी दीवार, ऑटो क्षतिग्रस्त

बिलासपुर के टिकरापारा क्षेत्र में तेज बारिश के कारण एक दीवार ढह गई, जिससे वहां खड़ा एक ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दीवार का मलबा कई घरों के दरवाजों के सामने जमा हो गया, जिससे लोगों को बाहर निकलने में दिक्कत हो रही है।

घटना के समय एक व्यक्ति बाल-बाल बचा, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

प्रशासन की सतर्कता

जिला प्रशासन ने पूर्व में ही मीडिया, मुनादी और अन्य माध्यमों से अलर्ट जारी कर दिया था, जिसमें नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई थी।

छत्तीसगढ़ में जारी भारी बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए प्रशासनिक अमला पूरी तरह सतर्क है और आपात स्थिति में राहत एवं बचाव दल तैनात किए गए हैं।