छत्तीसगढ़ में मेडिकल घोटाले को लेकर गरमाई सियासत, देवेंद्र गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्री पर उठाए सवाल

रायपुर, 7 जुलाई 2025:
छत्तीसगढ़ में कथित मेडिकल घोटाले को लेकर राजनीति तेज हो गई है। देवेंद्र गुप्ता ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी झा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर भारी मेडिकल घोटाले का आरोप लगाया था और इसे हर मंच से उठाया गया था, जिससे जनता का समर्थन मिला और सत्ता परिवर्तन हुआ।

देवेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की घोटालेबाज़ी हुई थी। उन्होंने दावा किया कि पीईडी विभाग के माध्यम से भारी भुगतान बिना आपूर्ति के किया गया। इसके प्रमाण के रूप में मीडिया रिपोर्ट्स और EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) को सौंपे गए दस्तावेज़ों का हवाला भी दिया गया।

गुप्ता ने तीखे शब्दों में लिखा कि “मासूम चेहरा बनाकर आप भाजपा नेताओं को बरगला सकते हैं, जनता को नहीं।” उन्होंने यह भी पूछा कि EOW जांच को शुरू करने में सरकार को डेढ़ साल क्यों लग गया जबकि सबूत पहले ही मौजूद थे। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार भी मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।

देवेंद्र गुप्ता ने खुलासा किया कि सरकार बनने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को भी घोटाले से जुड़ी रिपोर्ट सौंपी थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यदि जांच पारदर्शी तरीके से होती तो अब तक दोषियों को सजा मिल चुकी होती।

गुप्ता ने अंत में चेतावनी दी कि यदि सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है, तो भाजपा इसे जनता के बीच लेकर जाएगी और व्यापक आंदोलन छेड़ेगी।