छत्तीसगढ़ के तीन नकली नोट तस्कर गिरफ्तार, ₹1.30 लाख की नकली करेंसी बरामद

झारखंड, 6 जुलाई 2025नकली करेंसी के कारोबार में शामिल तीन लोगों को गुमला जिले के NH-78 पर रैदी थाना के पास से गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर एसपी हारीस बिन ज़मान के निर्देश पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के पास से ₹500 के कुल 260 नकली नोट, यानी ₹1.30 लाख की नकली करेंसी बरामद की गई।

जशपुर के रहने वाले हैं आरोपी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुघन राम यादव (52) — झारमुंडा गांव, थाना तुमला, और गोस्वामी चौहान (42)दिलीप कुमार (28) — दोनों गोरिया गांव, थाना नारायणपुर, जिला जशपुर (छत्तीसगढ़) के निवासी के रूप में हुई है।

वाहन जांच के दौरान हुई गिरफ्तारी

चैनपुर एसडीपीओ ललित मीणा ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद रैदी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां एक चारपहिया वाहन को रोका गया। तलाशी के दौरान ₹500 के 260 नकली नोट बरामद किए गए। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी नकली नोटों को गुमला के गुमला क्षेत्र में चलाने की योजना बना रहे थे।

जशपुर से लाए थे नकली नोट

रैदी थाना प्रभारी कुंदर कुमार सिंह ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपी नकली करेंसी को जशपुर से लेकर आए थे और उसे गुमला में खपाने की फिराक में थे। पुलिस ने वाहन को जब्त कर तीनों आरोपियों को नकली करेंसी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन आरोपियों का कोई बड़ा नेटवर्क है या यह स्थानीय स्तर पर संचालित गिरोह है। जांच जारी है।