दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सार्वजनिक स्थानों पर सट्टा खिलाते 13 आरोपी गिरफ्तार, नगदी व सामग्री जब्त

दुर्ग, 5 जुलाई 2025 — जिले में अवैध गतिविधियों, विशेषकर सट्टा-जुए के विरुद्ध सक्रिय दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर सट्टा खिलाने और लिखने वाले कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस द्वारा 4 जुलाई को हटरी बाजार एवं पोलसायपारा क्षेत्र में की गई।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हटरी बाजार स्थित जामा मस्जिद के पीछे घेराबंदी कर सट्टा खिलाते हुए 10 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा, जिनके कब्जे से सट्टा पट्टियां, डॉट पेन और कुल ₹18,430 नगद जब्त किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में मो. नासिर, मो. हनीफ, सुरेश साहू, शफी अख्तर, गौतम यादव, सुनील राव, संजीव सोनी, शक्ति सेंदरे, नाज बेगम और ज्योति राव शामिल हैं।

इसी तरह दूसरी कार्यवाही में पुलिस ने पोलसायपारा में मोह. जहीर के घर के सामने दबिश दी। मौके पर सट्टा खेल रहे कई लोग फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने खिलेश्वर यादव, फिरोज अली और मोह. जहीर को सट्टा खिलाते हुए पकड़ा। इन तीनों आरोपियों के कब्जे से सट्टा पट्टियां, डॉट पेन और कुल ₹2,820 नगद जब्त किए गए।

पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 06 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 एवं धारा 112(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय प्रस्तुत किया।

इस कार्रवाई में थाना सिटी कोतवाली की टीम की विशेष भूमिका रही, जिसमें सउनि मोहन लाल साहू, प्र.आर. शाहिद खान, अजय विश्वकर्मा, आरक्षक केशव कुमार, कमलकांत अंगूरे और प्र.आर. चा. सुशील प्रजापति शामिल थे।

दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर यह साबित किया है कि जिले में अवैध कारोबार, गुंडा तत्वों और असामाजिक गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे।