बस्तर में सड़क पर मिले मोबाइल से 1.49 लाख की धोखाधड़ी, चार आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर, 5 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सड़क पर गिरे एक मोबाइल फोन का दुरुपयोग कर चार लोगों ने मिलकर 1 लाख 49 हजार 611 रुपये की साइबर धोखाधड़ी को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में दो बस्तर और दो ओडिशा के निवासियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

घटना का विवरण
नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल ने बताया कि करीब दो महीने पहले कौशल पांडे नामक युवक भानपुरी से जगदलपुर लौटते समय कविआसना के पास अपनी मोटरसाइकिल से फिसलकर गिर पड़े। इस दौरान उनका मोबाइल फोन कहीं गिर गया, जिसका उन्हें घर पहुंचने पर पता चला। उन्होंने घटनास्थल पर जाकर फोन खोजने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने बस्तर थाने में फोन गुम होने की शिकायत दर्ज कराई।

बैंक खाते से निकले पैसे
शिकायत के कुछ दिनों बाद जांच में सामने आया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके गुम हुए फोन का इस्तेमाल कर 1 जून को 50,000 रुपये और 3 जून को 99,611 रुपये उनके बैंक खाते से निकाल लिए। कुल मिलाकर 1,49,611 रुपये की धोखाधड़ी की गई।

साइबर सेल की मदद से खुलासा
पुलिस ने साइबर सेल की सहायता से जांच तेज की और संदिग्ध थबीर कुमार उर्फ संजू नाग (25 वर्ष), निवासी कोलचुर खासपारा, थाना बस्तर को हिरासत में लिया। पूछताछ में संजू ने कबूल किया कि उसने अपने साथी राजेश कश्यप उर्फ कालू (निवासी कोलचुर खासपारा) और ओडिशा के लिंगराज मिरगान तथा ललित कुमार मिरगान (दोनों निवासी खुटियारीगुड़ा मिरगान पारा, थाना कोसागुमड़ा, जिला नवरंगपुर) के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया।

आरोपियों ने सड़क पर मिले फोन के माध्यम से बैंकिंग ऐप्स व अन्य जानकारियों का दुरुपयोग कर रकम निकाल ली और आपस में बांट ली।

पुलिस की सख्त कार्रवाई
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है, और अन्य संभावित तकनीकी पहलुओं की भी जांच की जा रही है।