पटना, 5 जुलाई 2025 — बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार रात भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के ‘पैनाशे’ होटल के पास हुई, जब खेमका अपने घर लौट रहे थे।
CCTV फुटेज में हत्या की पूरी वारदात कैद हुई है, जो रोंगटे खड़े कर देने वाली है। वीडियो में नीली शर्ट और काले हेलमेट में एक व्यक्ति खेमका के घर के बाहर खड़ा दिखता है। कुछ ही पलों बाद दो कारें वहां पहुंचती हैं — पहली कार खेमका स्वयं चला रहे थे, जबकि दूसरी कार में एक पुरुष और एक महिला बैठे थे।
जैसे ही खेमका अपनी कार से गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे, हमलावर दौड़ता हुआ आया और सीधे उनकी कार की खिड़की से गोली चला दी। गोली लगते ही खेमका स्टेयरिंग पर गिर गए। हमलावर तुरंत बाइक से फरार हो गया।
गार्ड द्वारा गेट खोले जाने के बाद खेमका को मृत अवस्था में देखा गया। दूसरी कार से उतरे व्यक्ति और महिला पूरी तरह घबरा गए और मदद के लिए चिल्लाने लगे।
पुलिस ने घटनास्थल से एक गोली और एक खोल बरामद किया है। पटना सिटी एसपी सेंट्रल, दीक्षा ने जानकारी दी, “4 जुलाई की रात लगभग 11 बजे गांधी मैदान साउथ क्षेत्र से सूचना मिली कि व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस तत्काल मौके और अस्पताल पहुंची। इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी गई है। CCTV फुटेज की जांच हो रही है।”
हत्या के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है।
गौरतलब है कि गोपाल खेमका के बेटे, गुंजन खेमका की भी तीन साल पहले हत्या कर दी गई थी। अब पिता की हत्या ने पूरे बिहार में सनसनी फैला दी है।
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (राजेश रंजन) मौके पर पहुंचे और बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “बिहार अपराधियों का अड्डा बन गया है। नितीश जी, बिहार को बख्शिए।”
यह घटना एक बार फिर राज्य में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
