दुर्ग, 04 जुलाई 2025:
थाना मोहन नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सूने मकानों की रेकी कर चोरी करने वाले 5 सदस्यीय चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग ₹2 लाख के सोने-चांदी के आभूषण और ₹2200 नकद बरामद किए हैं। आरोपियों ने चार अलग-अलग मामलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।
मामला तब उजागर हुआ जब जून माह में थाना मोहन नगर क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आईं। शिकायतों पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ने एक विशेष टीम गठित की, जिसने घटनास्थलों के आसपास CCTV फुटेज खंगाले और संदिग्धों की पहचान शुरू की।
03 जुलाई 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक रेलवे स्टेशन के पास सर्किट हाउस के पीछे चोरी का माल बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर पांचों संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने थाना मोहन नगर के चार मामलों में चोरी करना कबूल किया।
उन्होंने बताया कि वे रोजी-मजदूरी का बहाना बनाकर सूने घरों की रेकी करते थे और मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना मोहन नगर के अपराध क्रमांक 254/25, 215/25, 135/25, और 214/25 के तहत धारा 331(2), 305(ए), 111(4)(ख), 3(5) के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी:
- विशाल सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी पावर हाउस, थाना छावनी, भिलाई
- राजेश साहू, उम्र 27 वर्ष, निवासी पावर हाउस, थाना छावनी, भिलाई
- संजय प्रसाद चौधरी, उम्र 32 वर्ष, निवासी कैंप-02, भिलाई, दुर्ग
- सुनील देशलहरे, उम्र 35 वर्ष, निवासी थाना अंडा, जिला दुर्ग
- भूपेंद्र कुर्रे, उम्र 39 वर्ष, निवासी साजा, जिला बेमेतरा
पुलिस टीम में विशेष भूमिका:
थाना मोहन नगर एवं एसीसीयू टीम की रही अहम भूमिका।
