भिलाई, 04 जुलाई 2025:
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी करने वाले एक गिरोह को भिलाई नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और कुल 16 चोरी के मोबाइल फोन, जिनकी कीमत लगभग ₹4,55,000/- है, बरामद किए गए हैं।
घटना 27 जून 2025 को हुई थी, जब रथयात्रा के दौरान मोबाइल चोरी की कई शिकायतें भिलाई नगर थाना में दर्ज कराई गईं। पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच करते हुए संदिग्धों की तलाश और मोबाइल की बरामदगी के लिए टीम गठित की।
3 जुलाई 2025 को एक मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला सिविक सेंटर, भिलाई में चोरी के मोबाइल बेचने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम श्रीमती इमला (उम्र 34 वर्ष), निवासी कैम्प-1, छावनी, भिलाई बताया और स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों बिल्लू नौशाद (36 वर्ष) और सुनील उर्फ रोहित (27 वर्ष) के साथ मिलकर रथयात्रा के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी किए थे।
इमला ने बताया कि उसने 14 मोबाइल खुद रखे थे और 1-1 मोबाइल अपने दोनों साथियों को दिए थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 16 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्यवाही में थाना भिलाई नगर और एसीसीयू टीम की भूमिका सराहनीय रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
- सुनील उर्फ रोहित, उम्र 27 वर्ष
- बिल्लू नौशाद, उम्र 36 वर्ष
- श्रीमती इमला, उम्र 34 वर्ष, निवासी कैंप-1, छावनी, दुर्ग
