दुर्ग, 04 जुलाई 2025:
श्री सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर, गंजपारा में 26 जून से 4 जुलाई तक आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर पर नौ दिवसीय विशेष धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुआ। मंदिर परिसर में अखंड ज्योति कलश की स्थापना की गई और प्रतिदिन माता रानी का विशेष श्रृंगार, पूजन, अभिषेक व महाआरती का आयोजन हुआ।
मुख्य पुजारी पंडित सुनील पांडेय ने बताया कि गुप्त नवरात्रि में दस महाविद्याओं – माँ काली, तारा, त्रिपुरसुंदरी, भुवनेश्वरी, छिन्नमस्ता, त्रिपुरभैरवी, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी और कमला – की विशेष पूजा की जाती है। यह साधना भक्तों को जीवन की कठिनाइयों से मुक्त करती है और सुख, समृद्धि प्रदान करती है।
अष्टमी (3 जुलाई) के दिन भैरव अष्टमी के साथ मंदिर परिसर में श्री भैरव बाबा की विशेष पूजा, भोग एवं हवन पूजन किया गया। संध्या 7 बजे 51 पूजा थालों से माता रानी की महाआरती की गई और रात्रि में पूर्णाहुति के साथ हवन सम्पन्न हुआ।
नवमी (4 जुलाई) के अवसर पर प्रातः 9 बजे से माता रानी का दूध, दही, पंचामृत, गंगाजल, चंदन व पुष्पों से भव्य अभिषेक किया गया, जिसमें श्री योगेन्द्र शर्मा एवं उनका परिवार यजमान रहा। इसके उपरांत माता जी का विशेष श्रृंगार किया गया।
नवमी पर 51 कन्याओं व 1 भैरव बालक और 1 लंगूर बाबा के रूप में बालक का पूजन एवं कन्या भोज किया गया। समिति की महिलाओं द्वारा कन्याओं के पैर धोकर तिलक लगाकर प्रेमपूर्वक भोजन कराया गया। कैट व्यापारी संगठन की महिला अध्यक्ष व समाजसेविका पायल जैन ने सभी कन्याओं को भेंट स्वरूप बैग, फल, मिठाई, बिस्किट और नकद राशि प्रदान की और पैर छूकर उन्हें विदाई दी।
पंडित सुनील पांडेय ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार कन्या पूजन से माता का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त होता है। सत्तीचौरा मंदिर में वर्ष भर के चारों नवरात्रि में कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन होता है, जिसमें प्रदेश का सबसे बड़ा कन्या भोज सत्तीचौरा में ही सम्पन्न होता है।
पूरे आयोजन के दौरान मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था, और प्रतिदिन श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रसाद का वितरण किया गया।
इस भव्य आयोजन में पूर्व पार्षद कुलेश्वर साहू, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक राठी, जन समर्पण सेवा संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, बंटी इंद्राणी साहू, प्रतिभा पुरोहित, पिंकी गुप्ता, ललित शर्मा, निर्मल शर्मा, मनीष सेन, सुजल शर्मा, सोनल सेन, महेश गुप्ता, प्रकाश कश्यप, लक्ष्मी यादव, प्रकाश सिन्हा, सोनू एवं धर्मप्रेमी जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
