दुर्ग में भव्य शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन: सांसद विजय बघेल ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं

दुर्ग, 04 जुलाई 2025:
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम जे.आर.डी. बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर में आज जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर सांसद श्री विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, वहीं विधायक दुर्ग ग्रामीण श्री ललित चंद्राकर, विधायक दुर्ग शहर श्री गजेन्द्र यादव तथा कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अतिथियों का स्वागत किया। आंगनबाड़ी के नन्हे-मुन्ने बच्चों और पहली, छठवीं व नवमी कक्षा के नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर, माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर आत्मीय स्वागत किया गया। उन्हें गणवेश व पाठ्यपुस्तकें भी प्रदान की गईं।

सांसद श्री विजय बघेल ने इस अवसर पर कहा कि शासकीय विद्यालयों की छवि अब बदली है। सीमित संसाधनों के बावजूद इन स्कूलों ने उत्कृष्ट परिणाम दिए हैं और यह निजी स्कूलों के लिए भी प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा को व्यवसाय न बनाकर सेवा का माध्यम बनाया जाना चाहिए। पीएमश्री योजना और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता से शिक्षा क्षेत्र में व्यापक सुधार हो रहे हैं।

विधायक श्री ललित चंद्राकर एवं श्री गजेन्द्र यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों की सराहना की। श्री यादव ने अपने छात्र जीवन की स्मृतियों को साझा करते हुए शिक्षकों के योगदान के प्रति आभार जताया।

कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने कहा कि शिक्षा ही समाज की रीढ़ है। यह ऐसा धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की जिम्मेदारी परिवार और स्कूल दोनों की होती है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत दूरस्थ अंचलों की 11 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इसके साथ ही दसवीं व बारहवीं में उत्कृष्ट अंक लाने वाली छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। दिव्यांग बच्चों को भी समग्र शिक्षा अभियान के तहत व्हीलचेयर प्रदान की गई, वहीं दिव्यांग छात्रा मानसी को राइटर की सहायता से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर विशेष सम्मान मिला।

अंत में सांसद श्री बघेल ने उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान के तहत उपस्थित जनों को साक्षरता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री बजरंग दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द मिश्रा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न शालाओं के शिक्षक, विद्यार्थी एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।