रायपुर, 4 जुलाई 2025:
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में प्रेरणादायी कार्य करने वाली “वॉटर वुमन” शिप्रा पाठक ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने उन्हें शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
शिप्रा पाठक को विशेष रूप से सिंदूर पौधरोपण अभियान को व्यापक जनभागीदारी तक पहुंचाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने न केवल हरियाली बढ़ाने का प्रयास किया है, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर प्रेरित भी किया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने उनके इन प्रयासों को समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बताते हुए राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के प्रोफेसर हरिशंकर सिंह भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और समाज के हर उस प्रयास को समर्थन देगी, जो धरती को हरियाली से आच्छादित करने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने यह भी कहा कि शिप्रा पाठक जैसे समर्पित व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेकर युवाओं को भी इस दिशा में आगे आना चाहिए।
