छत्तीसगढ़ में 5,000 से अधिक मोबाइल टावर होंगे स्थापित, बस्तर और सरगुजा जैसे आदिवासी अंचलों में डिजिटल पहुंच को मिलेगा विस्तार

रायपुर, 4 जुलाई 2025 – छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के दूरस्थ और आदिवासी बहुल क्षेत्रों में डिजिटल संपर्क को सशक्त करने के उद्देश्य से 5,000 से अधिक मोबाइल टावर लगाने की योजना बनाई है। विशेष रूप से बस्तर और सरगुजा क्षेत्रों में यह कार्य प्राथमिकता पर किया जाएगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर में आयोजित इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डिजिटल बुनियादी ढांचे को मजबूत किए बिना पारदर्शी, प्रभावी और सुगम शासन की कल्पना अधूरी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के विज़न से जुड़ी हुई है, और इसके तहत छत्तीसगढ़ को ‘विकसित छत्तीसगढ़ 2047’ की दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क के विस्तार और स्टेट डेटा सेंटर को टियर-III मानकों पर अपग्रेड करने के निर्देश भी दिए, ताकि डिजिटल सेवाओं की विश्वसनीयता और गति सुनिश्चित हो सके।

इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि ई-डिस्ट्रिक्ट 2.0 योजना के तहत वर्तमान में उपलब्ध 85 ऑनलाइन सेवाओं को बढ़ाकर 250 नई सेवाएं जोड़ी जाएंगी। इससे नागरिक घर बैठे सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क की पहुंच जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए, ताकि हर नागरिक को डिजिटल सशक्तिकरण का लाभ मिल सके।