4 जुलाई 2025, दुर्ग (छत्तीसगढ़)।
थाना सुपेला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वेब पोर्टल की आड़ में संचालित अवैध ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में अब तक करोड़ों रुपये के अवैध लेन-देन के प्रमाण मिले हैं और एक हुंडई वेरना कार जब्त कर ली गई है।
यह मामला तब सामने आया जब प्रार्थी धीरज महतो ने 26 सितंबर 2024 को थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में उल्लेख किया गया कि गोविंदा चौहान और रविकांत मिश्रा ने धीरज महतो और मुकेश टांडी को लालच देकर IDFC बैंक में खाता खुलवाया और उनके खातों को अपनी सीम (SIM) से लिंक कर अवैध कार्यों के लिए इस्तेमाल किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपीगण इन खातों का उपयोग ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले ग्रुप्स को आईडी मुहैया कराने के लिए कर रहे थे। ये आईडी रोजनामचा और खबर छत्तीसगढ़ नामक वेब पोर्टल्स की आड़ में दी जा रही थीं।
संपूर्ण नेटवर्क की जांच में सामने आया कि इन खातों का इस्तेमाल अवैध ऑनलाइन गेमिंग एप्स के माध्यम से किया जा रहा था, जिससे करोड़ों रुपये का अवैध लेन-देन हुआ।
इस मामले में एक आरोपी रविकांत मिश्रा को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं फरार चल रहे गोविंदा चौहान को 2 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के लिए रिमांड प्राप्त कर विधिवत कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
आरोपियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित धन से खरीदी गई हुंडई वेरना (CG 07 CQ 7205) जिसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपये है, उसे जब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही अन्य चल और अचल संपत्तियों को भी कुर्क करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जांच अब भी जारी है और इस संगठित अपराध में संलिप्त अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
