दुर्ग, 3 जुलाई 2025।
दुर्ग के स्मृति नगर पुलिस ने फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर भिलाई नगर निगम के जोन-5 में पदस्थ लेखापाल अधिकारी से 24 हजार रुपये की अवैध वसूली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में भूपेन्द्र सोनी, वेदांत और अमन शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और 3000 रुपये नकद जब्त किए हैं।
कैसे की गई वारदात:
आरोपियों ने पीड़ित अधिकारी को मोबाइल चोरी के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर इमली तालाब के पास बुलाया और वहां मारपीट कर डराया-धमकाया। फिर खुद को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताते हुए उससे 25 हजार रुपये की मांग की गई। पीड़ित ने डर के चलते 24 हजार रुपये उन्हें सौंप दिए, जिसे आरोपियों ने आपस में बांट लिया।
शिकायत के बाद हुई त्वरित कार्रवाई:
लेखापाल अधिकारी ने हिम्मत दिखाते हुए मामले की शिकायत स्मृति नगर पुलिस चौकी में दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी भूपेन्द्र सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने पूरी साजिश का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस ने वेदांत और अमन को भी गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य आरोपी किशोर कुमार उर्फ रॉकी की तलाश की जा रही है।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड:
मुख्य आरोपी भूपेन्द्र सोनी के खिलाफ पहले से ही स्मृतिनगर चौकी में 5 और जामुल थाना में 1 अपराध दर्ज हैं। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य मामलों की भी जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि क्या उन्होंने अन्य लोगों को भी इसी तरीके से ठगा है।
