राजनांदगांव में शेयर मार्केट में पैसे डबल करने का झांसा देकर 22.50 लाख की ठगी, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

राजनांदगांव, 3 जुलाई 2025।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक व्यक्ति से शेयर मार्केट में पैसे दोगुना करने का झांसा देकर 22 लाख 50 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिखली शिक्षक नगर निवासी अगस्टिन पिटर ने चिखली पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उनकी पहचान नितिन कुमार, निवासी करमरी, ब्लॉक छुरिया, से हुई थी। नितिन ने उनसे कहा कि वह शेयर मार्केट में निवेश कर उनकी रकम कम समय में दोगुनी कर सकता है।

शुरुआत में अगस्टिन ने थोड़ी राशि दी, जिसके बदले में आरोपी ने दोगुनी रकम का चेक सौंपकर भरोसा जीता। इसके बाद अगस्टिन ने अपने परिचितों से पैसे उधार लिए और बैंक से लोन लेकर कुल 22.50 लाख रुपये नितिन को अलग-अलग किश्तों में दे दिए। लेकिन समय बीतने के बाद भी रकम वापस नहीं मिली।

एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि, “शिकायत के आधार पर आरोपी पर आईपीसी की धारा के तहत धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है। प्रार्थी ने बताया है कि आरोपी ने शेयर बाजार में पैसा लगाने और उसे डबल करने का झांसा देकर यह ठगी की है।”

फिलहाल पुलिस आरोपी की गतिविधियों की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है और पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है