दुर्ग, 2 जुलाई 2025:
शेयर ट्रेडिंग में डबल मुनाफे का झांसा देकर एक युवक से ₹41,52,500 की ठगी करने वाले आरोपी साहिल सिंघला को दुर्ग पुलिस ने हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई साइबर सेल और थाना पद्मनाभपुर की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
घटना का विवरण:
प्रार्थी मयंकपुरी गोस्वामी, निवासी विद्युत नगर ने 27 मई 2025 को पद्मनाभपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 से 21 मई 2025 के बीच अज्ञात मोबाइल धारक ने उसे शेयर मार्केट में निवेश कर रकम दोगुना करने का लालच दिया। एक लिंक भेजकर उसे फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट से जोड़ दिया गया और चरणबद्ध तरीके से 41.52 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि प्रार्थी ने दुर्गा इंटरप्राइजेस नामक फर्म के IDFC फर्स्ट बैंक अकाउंट में क्रमशः ₹2 लाख, ₹3 लाख और ₹15 लाख कुल ₹20 लाख की रकम RTGS के माध्यम से स्थानांतरित की थी।
साइबर सेल की जांच में यह खाता साहिल सिंघला, निवासी मेन बाजार, करनाल (हरियाणा) के नाम पर निकला। आरोपी ने फर्जी नाम से दुकान का बोर्ड लगाकर लोगों को गुमराह किया था। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो वहां कोई दुकान संचालित नहीं मिली।
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई:
करनाल में घेराबंदी कर साहिल सिंघला को हिरासत में लिया गया और ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाया गया। पूछताछ में सामने आया कि उसके खाते में 20 लाख रुपये जमा थे। आरोपी के खिलाफ देश के 12 अन्य थानों में भी ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतें दर्ज हैं।
पद्मनाभपुर थाना प्रभारी के अनुसार, इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम गिरफ्तारियां की जाएंगी।
गिरफ्तार आरोपी:
- साहिल सिंघला, मेन बाजार, करनाल (हरियाणा)
दर्ज धाराएँ:
- धारा 318(4) बीएनएस
- आईटी एक्ट की धारा 66 डी
