नेत्रदान कर दिवंगत रेखा गणेशानी ने जगाई नई रोशनी की आशा, सिंधी समाज में सकारात्मक संदेश

दुर्ग, 01 जुलाई 2025:
सिंधी कॉलोनी दुर्ग निवासी श्रीमती रेखा गणेशानी के निधन के पश्चात उनके नेत्रदान से समाज में एक सकारात्मक और प्रेरणादायक संदेश गया है। उनके पति श्री किशोर गणेशानी, पुत्र रोहित और अक्षय गणेशानी, पुत्री प्रिया और बहू सिया की सहमति से यह पुण्य कार्य संपन्न हुआ।

इस नेत्रदान प्रक्रिया में नवदृष्टि फाउंडेशन ने सक्रिय भूमिका निभाई। संस्था की ओर से राज आढ़तिया, कुलवंत भाटिया, राजेश पारख, हरमन दुलई, जितेंद्र हासवानी, सुरेश जैन और प्रभुदयाल उजाला उपस्थित रहे और तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

श्री शंकराचार्य हॉस्पिटल के डॉ विशाल ऊके, डॉ संदीप बचकर, डॉ प्रदुमन अग्रवाल और नेत्र सहायक विवेक कसार ने कॉर्निया कलेक्शन का कार्य किया। वहीं नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

श्री किशोर गणेशानी ने कहा कि उनकी धर्मपत्नी की इच्छा थी कि उनके नेत्रदान किए जाएं और आज परिवार ने उनकी अंतिम इच्छा को पूर्ण किया। उन्होंने कहा कि परिवार इस क्षति से व्यथित जरूर है, लेकिन नेत्रदान से जो जीवन दूसरों को मिलेगा, उससे उन्हें मानसिक शांति और संतोष की अनुभूति हुई है।

नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य जितेंद्र हासवानी ने कहा कि इस नेत्रदान से न केवल सिंधी समाज में, बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र में नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। इस नेक कार्य से भविष्य में और भी परिवार प्रेरित होंगे।

इस दौरान बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग जिला चिकित्सालय में उपस्थित रहे और गणेशानी परिवार के इस निर्णय की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, मंगल अग्रवाल, रितेश जैन, किरण भंडारी, उज्जवल पींचा, सत्येंद्र राजपूत, पीयूष मालवीय, दीपक बंसल, विकास जायसवाल, मुकेश राठी, प्रमोद बाघ, सपन जैन, यतीन्द्र चावड़ा, जितेंद्र कारिया, बंसी अग्रवाल, अभिजीत पारख, मोहित अग्रवाल, चेतन जैन, दयाराम टांक, विनोद जैन, राकेश जैन सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने रेखा गणेशानी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गणेशानी परिवार को साधुवाद दिया।