आरसीबी की जीत जश्न से जुड़ी भगदड़ पर सीएटी की टिप्पणी: “अलादीन का चिराग नहीं है पुलिस”

बेंगलुरु, 1 जुलाई 2025:
केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (सीएटी) ने मंगलवार को बेंगलुरु में 4 जून को हुए भयावह भगदड़ मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को प्रथम दृष्टया जिम्मेदार ठहराया है। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी जबकि दर्जनों लोग घायल हुए थे।

अधिकरण ने कहा कि बिना पुलिस अनुमति के आरसीबी द्वारा जीत के जश्न का ऐलान करना गंभीर लापरवाही थी, जिससे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर अचानक भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यह भीड़ अनुमानित रूप से 3 से 5 लाख के बीच थी।

सीएटी ने पुलिस बल की क्षमता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि महज 12 घंटे में किसी भी बड़े समारोह के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम कर पाना संभव नहीं होता। “पुलिस के पास कोई जादुई शक्ति नहीं होती — यह अलादीन का चिराग नहीं है,” अधिकरण ने तल्ख टिप्पणी की।

अधिकरण ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरसीबी और आयोजकों के खिलाफ जांच की सिफारिश की है, साथ ही भविष्य में इस तरह के आयोजनों के लिए सख्त दिशानिर्देश तय करने की जरूरत बताई है।

घटना की पृष्ठभूमि:
4 जून को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के बाद आयोजित किए गए जश्न में भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। आयोजकों की ओर से उचित अनुमति और इंतजाम के अभाव में यह जश्न एक दुखद हादसे में तब्दील हो गया।