हरि-भरी कॉलोनियों को उजाड़कर नया रायपुर बसाने पर भड़के देवेंद्र गुप्ता, बोले – “यह अंधाधुंध विकास नहीं, विनाश है”

रायपुर, 1 जुलाई 2025:
छत्तीसगढ़ में पुराने रायपुर शहर को छोड़कर 25 किलोमीटर दूर नया रायपुर बसाने की नीति को लेकर देवेंद्र गुप्ता ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इस निर्णय को “अंधाधुंध विकास” करार देते हुए इसे हरियाली को उजाड़ने और बिल्डरों की जेबें भरने की योजना बताया।

देवेंद्र गुप्ता ने लिखा,

“इसे कहते हैं अंधाधुंध विकास। हरि-भरी कॉलोनियों को उजाड़ो और बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स बनाओ। और मोटा कमीशन जेबों में भरो।”

उन्होंने सवाल उठाया कि जब पुराने रायपुर शहर में ही विकास की अपार संभावनाएं मौजूद हैं, तो फिर नया रायपुर बसाने की आवश्यकता ही क्यों पड़ी? उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वर्षों बाद भी पुरानी कॉलोनियों में बन रही बिल्डिंग्स अधूरी पड़ी हैं और अब करोड़ों खर्च कर नए रायपुर में हरियाली वाले क्षेत्रों को उजाड़कर बड़ी इमारतों का निर्माण किया जा रहा है।

सरकार के फैसले पर जताई आपत्ति

गुप्ता ने कहा कि जब कोई क्षेत्र पहले से ही रिहायशी होता है, तो वहां की शांति, सुरक्षा और स्वच्छता को देखते हुए उसे ही सुदृढ़ किया जाना चाहिए, बजाय इसके कि उसे उजाड़ कर व्यावसायिक रूप में तब्दील किया जाए।

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सरकार को पुराने रायपुर में ही चौड़ी सड़कें, अच्छा ड्रेनेज सिस्टम, स्वच्छ जल आपूर्ति, और आधुनिक अस्पताल जैसी सुविधाएं विकसित करनी चाहिए थीं, जिससे जनता को राहत मिलती और वे सरकार को आशीर्वाद देतीं।

कांग्रेस शासन की योजना पर उठाए सवाल

देवेंद्र गुप्ता ने यह भी कहा कि 25 किलोमीटर दूर नया राजधानी क्षेत्र बनाकर पिछली सरकार ने धोखा दिया, लेकिन अब भाजपा सरकार के पास इसे सुधारने का अवसर है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव ओ.पी. चौधरी से भी आग्रह किया कि जनता की भावनाओं को समझते हुए इस दिशा में व्यावहारिक और जनहित में निर्णय लिया जाए।