दुर्ग, 1 जुलाई 2025
दिनांक 30 जून को रात लगभग 10:00 बजे दुर्ग शहर के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र इंदिरा मार्केट स्थित एक दुकान “लेदर टच” में अचानक आग लग गई। इस आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को तुरंत सूचित किया गया। मौके की गंभीरता को देखते हुए अग्निशमन टीम को तुरंत रवाना किया गया।
थाना दुर्ग कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इस घटना पर जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में अग्निशमन दल ने समय पर पहुँचकर बहादुरी एवं सूझबूझ से आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के दौरान टीम ने यह सुनिश्चित किया कि आग आस-पास की दुकानों में न फैले और किसी प्रकार का बड़ा नुकसान न हो।
अग्निशमन दल की सतर्कता से बचा बड़ा हादसा
अग्निशमन दल के प्रभारी शरत मेश्राम के नेतृत्व में एक संगठित टीम तैयार की गई जिसमें धर्मेन्द्र बनजारे, मोहन राव, रूपेन्द्र, डीवहार और खेम राज जैसे कर्मियों ने मिलकर तत्परता से कार्य किया। टीम ने आग पर नियंत्रण पाकर बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।
कारण अज्ञात, पुलिस कर रही जांच
फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आग शॉर्ट सर्किट, मानवीय भूल या किसी अन्य वजह से लगी थी।
कोई जनहानि नहीं, समय पर कार्रवाई बनी मिसाल
इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, जो कि अग्निशमन विभाग की तेज कार्रवाई और क्षेत्रीय दुकानदारों की सूझबूझ का परिणाम है। समय पर आग पर काबू पाने से एक बड़े हादसे को टाल दिया गया। अग्निशमन विभाग की कार्यप्रणाली और तत्परता की स्थानीय व्यापारियों व नागरिकों ने सराहना की है।
संपर्क सूत्र
अग्निशमन कार्यालय दुर्ग के आपातकालीन नंबर –
📞 0788-2320120, 2320121, 2322571, 112*
