छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कमाए ₹64 करोड़ – आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने चार्जशीट में किया खुलासा

रायपुर, 1 जुलाई 2025:
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित ₹2,161 करोड़ के शराब घोटाले में बड़ा खुलासा हुआ है। राज्य की आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने सोमवार को रायपुर की विशेष अदालत में दाखिल पूरक आरोप पत्र में कहा है कि पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस नेता कवासी लखमा ने इस घोटाले में ₹64 करोड़ की अवैध कमाई की थी।

लखमा, जो कि सुकमा जिले के कोंटा से छह बार विधायक रह चुके हैं, 2019 से 2023 तक राज्य सरकार में आबकारी मंत्री रहे। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस वर्ष 15 जनवरी को गिरफ्तार किया था।

चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि 2019 से 2022 के बीच एक संगठित आपराधिक गिरोह ने आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी शराब दुकानों के माध्यम से अवैध कमीशन वसूली और बिना हिसाब की शराब की बिक्री की। इस पूरे घोटाले में अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और कुल चार चार्जशीट दाखिल की जा चुकी हैं।

EOW के बयान में कहा गया है, “श्री कवासी लखमा के संरक्षण में विभागीय अधिकारियों, सहयोगियों और ठेकेदारों के माध्यम से एक सुव्यवस्थित घोटाला संचालित किया गया। जांच में यह सिद्ध हुआ है कि लखमा को शराब घोटाले से ₹64 करोड़ की राशि प्राप्त हुई।”

वहीं कांग्रेस की प्रतिक्रिया में, पार्टी के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “पहले ईडी ने राजनीतिक साजिश के तहत जांच शुरू की, लेकिन जब दो साल तक कुछ नहीं मिला, तो अब ईओडब्ल्यू को लगाया गया है। इस पूरे प्रकरण का उद्देश्य केवल हमारे नेताओं को परेशान करना और बदनाम करना है।”

यह मामला छत्तीसगढ़ की राजनीति में उथल-पुथल मचा रहा है, और आने वाले समय में इससे जुड़े और बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं।