आनंद पूरम फेस-1 में लाखों की चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, ₹80,000 का सामान बरामद

दुर्ग, 30 जून 2025। सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत स्मृतिनगर पुलिस चौकी में प्रार्थी सुधीर कुमार अग्रवाल की शिकायत पर दर्ज चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इनमें दो बालिक आरोपी समीर धुर्वे उर्फ कान्हा और प्रेम नेताम के साथ एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल है। आरोपियों के पास से ₹80,000 कीमत का चोरी का सामान बरामद किया गया है।

मकान से गायब हुआ था कीमती सामान

प्रार्थी सुधीर कुमार अग्रवाल ने बताया कि 27 और 28 जून 2025 के बीच, दुर्गा नगर कोहका स्थित आनंद पूरम फेस-01 के उनके मकान से 08 पंखे, 35 नल, 55 चिटकनी, दो बंडल वायर और अन्य घरेलू सामान, जिसकी कुल कीमत करीब ₹50,000 है, चोरी हो गया। इस पर थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 758/2025 के तहत धारा 331(4), 305 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

CCTV से मिली अहम जानकारी

थाना प्रभारी विजय यादव एवं चौकी प्रभारी गुरूविन्दर सिंह संधु के नेतृत्व में त्रिनयन ऐप के माध्यम से क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगाले गए, जिसमें तीन संदिग्ध युवक घूमते नजर आए। फुटेज के आधार पर मुखबिर की मदद से समीर धुर्वे उर्फ कान्हा और प्रेम नेताम की पहचान हुई और उन्हें पकड़कर पूछताछ की गई।

तीनों ने स्वीकार की चोरी की घटनाएं

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने न सिर्फ 27 जून को आनंद पूरम फेस-1 में चोरी करना स्वीकारा, बल्कि उन्होंने बताया कि:

  • 3 अप्रैल 2025 को मॉडल टाउन शिव मंदिर में चोरी की थी।
  • 17 मई 2025 को दीनदयाल कॉलोनी से मोटरसाइकिल (CG 07 AF 0812) चोरी की और नंबर प्लेट बदलकर इस्तेमाल कर रहे थे।

बरामद सामान में शामिल हैं:

  • एक चोरी की मोटरसाइकिल
  • 08 नग सीलिंग फैन
  • 55 नग स्टील नल और शावर
  • 2 बंडल वायर
  • अन्य घरेलू सामान
    कुल बरामद सामग्री की कीमत ₹80,000 आंकी गई है।

आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजे गए

गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

कर्मियों की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक गुरुविंदर सिंह संधु, प्रधान आरक्षक राधेश्याम चंद्राकर, जितेन्द्र सिंह कुशवाह, पंकज चौबे, आरक्षक सविन्दर सिंह, हर्षित शुक्ला, उमेश साहू, गोविन्द साहू, अनिकेत चंद्राकर, कौशलेन्द्र सिंह और कमल नारायण की अहम भूमिका रही।