दुर्ग, 30 जून 2025। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी नगर थाना क्षेत्र में एक ब्लैकमेलिंग और धमकी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। थाना नंदिनी नगर में प्रार्थी जितेन्द्र कुमार साहू की शिकायत पर दामीनी सोनी और उसके जीजा चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी चिंटू उर्फ असलम को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी महिला दामीनी सोनी फरार है।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2009-10 में भिलाई के कोसा नाला निवासी दामीनी सोनी और प्रार्थी जितेन्द्र कुमार साहू के बीच जान-पहचान हुई थी। वर्ष 2013-14 में दामीनी का विवाह हो गया। लेकिन वर्ष 2021 में दामीनी ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर दोबारा संपर्क स्थापित किया।
धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और मोबाइल वॉट्सऐप चैटिंग व कॉल रिकॉर्डिंग के माध्यम से नजदीकियां बढ़ीं। प्रार्थी का आरोप है कि दामीनी ने बातचीत के स्क्रीनशॉट, चैट्स, कॉल रिकॉर्डिंग और वीडियो अपने पास रख लिए और फिर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
धमकी देकर मांगे रुपये
दामीनी और उसका जीजा चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम प्रार्थी को बार-बार वीडियो और चैट्स को सार्वजनिक करने की धमकी देकर पैसे की मांग करते रहे। आरोपियों ने अब तक करीब दो लाख रुपये वसूल लिए थे। प्रार्थी द्वारा बातचीत बंद करने के बाद भी धमकियां जारी रहीं।
घर में घुसकर दी जान से मारने की धमकी
प्रार्थी ने बताया कि 7 सितंबर 2024 को शाम लगभग 7 बजे दामीनी और उसका जीजा चिंटू उसके ग्राम पथरिया स्थित घर पर पहुंचे और पैसे की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस घटना की लिखित शिकायत पर थाना नंदिनी नगर में धारा 308(2), 3(5) BNS के तहत अपराध क्रमांक 145/2025 दर्ज किया गया।
एक आरोपी गिरफ्तार, महिला फरार
पुलिस ने विवेचना के दौरान 29 जून 2025 को आरोपी चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वृंदा नगर, थाना वैशाली नगर, जिला दुर्ग का निवासी है।
वहीं, मुख्य आरोपी दामीनी सोनी घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस द्वारा उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
यह मामला सोशल मीडिया और निजी जानकारी के दुरुपयोग से जुड़ा हुआ है, जिससे समाज में एक चिंताजनक प्रवृत्ति सामने आई है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और ऐसे मामलों में तत्काल शिकायत करने की अपील की है।
