सहकारी बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर युवती से 6 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग, 29 जून 2025
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक युवती को सहकारी बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 6 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर नंदिनी नगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने फर्जी चेक देकर युवती को धोखे में रखा, जो बाद में बाउंस हो गया।

ऐसे हुआ धोखाधड़ी का खुलासा:

अहिवारा निवासी प्रार्थिया ज्योति साहू ने नंदिनी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जयकुमार वर्मा नामक युवक ने उसे भरोसा दिलाया कि वह सहकारी मर्यादित अपेक्स बैंक में प्रबंधक पद पर नौकरी दिला सकता है। इसके एवज में आरोपी ने 6 लाख रुपये की मांग की।

भरोसा करते हुए प्रार्थिया ने वर्ष 2023 से 2024 के बीच आरोपी को कुल 6 लाख रुपए नगद में दे दिए। लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद जब नौकरी नहीं मिली, तो पीड़िता ने अपने पैसे वापस मांगे।

बाउंस हुए चेक:

पैसे मांगने पर आरोपी जयकुमार वर्मा, निवासी रिसाली, ने प्रार्थिया को दो चेक दिए –

  • 10 मई 2025 का ₹2 लाख
  • 12 मई 2025 का ₹2 लाख

हालांकि जब प्रार्थिया ने ये चेक बैंक में जमा किए तो दोनों ही बाउंस हो गए। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।

आरोपी गिरफ्तार:

शिकायत की पुष्टि होने के बाद नंदिनी नगर थाना पुलिस ने आरोपी जयकुमार वर्मा को विधिवत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने और कितने लोगों को इसी तरह ठगा है।