दुर्ग, 29 जून 2025
दुर्ग शहर के महावीर कॉलोनी स्थित एक सराफा कारोबारी के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कोतवाली थाना पुलिस ने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से करीब 50 लाख रुपए के गहने और 9.75 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने चोरी किए गए गहनों को जमीन में गाड़कर छिपा दिया था।
ऐसे दिया चोरी की वारदात को अंजाम:
घटना 24 जून की रात की है, जब सराफा कारोबारी शांतिलाल कांकरिया के घर अज्ञात चोरों ने घुसकर चोरी को अंजाम दिया। शिकायत पर तत्काल जांच शुरू हुई और सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक स्प्लेंडर बाइक पर इलाके में घूमते नजर आए। उनकी पहचान रंजीत डाहरे और रोशन डाहरे के रूप में हुई।
गिरफ्तारी और खुलासे:
पुलिस ने दोनों को खैरागढ़ जिले के ग्राम केराजबोड से पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की योजना स्वीकार की और बताया कि गहनों का कुछ हिस्सा नागपुर निवासी आकाश सोनी को बेचा गया। पुलिस नागपुर पहुंची और आकाश को गिरफ्तार कर चांदी के गहने बरामद किए।
बाकी गहनों को रोशन मार्कण्डेय ने अपनी भाभी योगेश्वरी मार्कण्डेय और साथी रविशंकर बंजारे के पास छिपा दिया था। पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि योगेश्वरी ने गहनों को जमीन में गाड़ दिया था। पुलिस ने डीएसएमडी (मेटल डिटेक्टर) की मदद से गहनों को खोज निकाला।
जब्त सामग्री:
- सोने-चांदी के आभूषण: ₹50 लाख मूल्य के
- नगद राशि: ₹9.75 लाख
- चांदी की सिल्ली भी जब्त
पुलिस की सतर्कता और कार्रवाई:
इस पूरे ऑपरेशन को कोतवाली पुलिस की टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड की जांच की जा रही है। इस केस में आगे भी कुछ और गिरफ्तारियां संभव हैं।
