नीट, जेईई, बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन और नेशनल गेम्स में गोल्ड जीतने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों का एसपी विजय अग्रवाल ने किया सम्मान

भिलाई, 29 जून 2025:
पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के उन मेधावी पुत्र-पुत्रियों का शनिवार को सम्मान किया गया जिन्होंने नीट, जेईई मेन्स, 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 90% से अधिक अंक अर्जित किए या नेशनल लेवल खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। यह गरिमामयी सम्मान समारोह पुलिस नियंत्रण कक्ष, भिलाई नगर में आयोजित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल (भापुसे) थे। उन्होंने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एसएसपी श्री अग्रवाल ने कहा –
“आप सभी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल अपने माता-पिता, बल्कि छत्तीसगढ़ पुलिस और समाज का भी नाम रोशन किया है। यह सिर्फ एक माइलस्टोन है, मंजिल नहीं। आगे भी निरंतर कड़ी मेहनत करते रहें। यह उपलब्धि आपके समर्पण और अनुशासन का प्रमाण है।”

सम्मानित छात्र-छात्राओं की सूची:

क्र.थाना / शाखापुलिसकर्मी का नामछात्र/छात्राउपलब्धि
1दुर्गउप.उ.नि. ममता अली शर्माअयान अलीफुटबॉल, 5वीं नेशनल लेवल क्लब चैंपियनशिप
2छावनीउप.उ.नि. नवी मोनिका पाण्डेयअभिनव पाण्डेयजेईई मेन्स 2025
3विशेष शाखानिरी. कैलाशनाथ मिश्राविद्या मिश्रा10वीं – 96%
4रानीतराईउ.नि. पुरुषोत्तम कुर्रेवेलिना कुर्रेजेईई मेन्स 2025
5विशेष शाखास.उ.नि. प्रहलाद बंछोरलिपिका बंछोर10वीं – 90%
6छावनीप्र.आर. कौशल कुमार साहूनेहा साहू10वीं (CBSE) – 92.8%
7विशेष शाखाप्र.आर. हरीश कुर्रेप्रवेश कुर्रेजेईई मेन्स 2025
8कुम्हारीप्र.आर. रोशन बंछोरदेवांशी बंछोर10वीं (CBSE) – 91.2%
9दुर्गआर. ललित साहूमोनिका साहू10वीं (CBSE) – 95.2%
10यातायातआर. जितेन्द्र मारकण्डेपीयुष मारकण्डेजेईई मेन्स 2025

कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों, शिक्षकों और पुलिस विभाग के अनुशासित वातावरण को दिया।

यह आयोजन पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों की शैक्षणिक और खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल माना जा रहा है।