कांग्रेस की किसान-जवान-संविधान आमसभा के लिए अय्यूब खान बने डौंडीलोहारा विधानसभा प्रभारी

रायपुर, 29 जून 2025: आगामी 7 जुलाई को राजधानी रायपुर में आयोजित होने जा रही किसान-जवान-संविधान विशाल आमसभा को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज ने विधानसभा स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए हैं। इस कड़ी में दुर्ग जिले के कांग्रेस नेता और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अय्यूब खान को डौंडीलोहारा विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

यह आमसभा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे की उपस्थिति में आयोजित होगी, जिसमें किसानों, जवानों और संविधान की रक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी निर्देश में अय्यूब खान को कहा गया है कि वे तत्काल प्रभाव से डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय होकर आमसभा की तैयारियों में जुटें। उन्हें क्षेत्र के विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, और अन्य मोर्चा संगठनों के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

इसके अलावा सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों — जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, पार्षदों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों — की बैठक लेकर आमसभा को सफल बनाने का आह्वान किया गया है।

अय्यूब खान ने नियुक्ति के लिए नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूरे समर्पण और रणनीति के साथ इस जिम्मेदारी को निभाएंगे, ताकि 7 जुलाई की सभा एक ऐतिहासिक आयोजन बने।