‘मन की बात’ से मिली प्रेरणा: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा – प्रधानमंत्री के विचार से जनभागीदारी और नवाचार को मिली दिशा

रायपुर, 29 जून 2025: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सुना और इसे प्रेरणादायी तथा राष्ट्र निर्माण के लिए मार्गदर्शक बताया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि ‘मन की बात’ के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी देशभर में हो रहे नवाचार, सकारात्मक प्रयासों और जनभागीदारी की सराहना करते हैं। इससे न केवल आमजन को पहचान मिलती है, बल्कि समाज को भी सकारात्मक दिशा मिलती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरणा लेकर छत्तीसगढ़ में भी स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और जनसहभागिता को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने योग दिवस की सफलता, पर्यावरण संरक्षण में जनता की भागीदारी, महिला सशक्तिकरण, भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि, 1975 की आपातकाल की चर्चा, और भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों की वियतनाम यात्रा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि जीवन में छोटे-छोटे प्रयास बड़े सामाजिक परिवर्तन का आधार बन सकते हैं। प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण हम सभी को प्रेरित करता है कि हम नियमित रूप से सार्थक और सकारात्मक कदम उठाएं, जिससे समाज और राष्ट्र दोनों का कल्याण हो।

महामंडलेश्वर और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति

इस अवसर पर निरंजन पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी कैलाशनंद गिरि जी महाराज, केंद्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास श्रीमती सावित्री ठाकुर, कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक श्री राजेश मूणत, श्री अनुज शर्मा, श्री राजेश अग्रवाल, श्री संपत अग्रवाल, श्री प्रबोध मिंज, राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा, सीजीएमएससी के चेयरमैन दीपक म्हस्के, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री रामसेवक पैंकरा, और छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत हमारा संकल्प है और छत्तीसगढ़ इस दिशा में हर मोर्चे पर दृढ़संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है