छत्तीसगढ़: सीक्रेट फैक्ट्री में चल रहा था सीतार गुटखा का अवैध निर्माण, GST विभाग की रात 3 बजे दबिश में बड़ा खुलासा

दुर्ग, 28 जून 2025: छत्तीसगढ़ में GST विभाग द्वारा की जा रही लगातार छापेमारी कार्रवाई के तहत गुरुवार देर रात सीतार गुटखा फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई की गई। यह फैक्ट्री दुर्ग के गणियारी इलाके में जलबंधा रोड के पास जोरतारई के करीब स्थित है। छापे के दौरान विभाग ने गुटखा बनाने की भारी मात्रा में सामग्री, रैपर और मशीनें जब्त कीं।

सूत्रों के अनुसार, फैक्ट्री रात में गुपचुप तरीके से संचालित की जा रही थी, जहां मध्यप्रदेश से लाए गए मजदूरों से रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक कम रोशनी में काम कराया जाता था ताकि टैक्स विभाग की नजरों से बचा जा सके और GST की चोरी की जा सके।

3 बजे रात की दबिश में हुआ खुलासा

GST टीम ने गणियारी स्थित बंद फैक्ट्री पर रात 3 बजे छापा मारा, जहां मजदूर गुटखा तैयार कर रहे थे। विभाग की रणनीतिक योजना के तहत यह कार्रवाई की गई। जांच अब भी जारी है और फैक्ट्री मालिक से पूछताछ की जा रही है।

6 जिलों में एक साथ रेड, 2.5 करोड़ की GST चोरी उजागर

GST विभाग ने बीते दिनों वस्त्र, फर्नीचर और अब फुटवियर सेक्टर में भी ताबड़तोड़ छापेमारी की है। बुधवार को रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, जगदलपुर, बिलासपुर और कोरबा में 17 डीलरों पर एक साथ छापे मारे गए। इसमें विभाग को करीब 2.5 करोड़ रुपए की बकाया GST की जानकारी मिली।

सॉफ्रन कॉर्पोरेट में भी छापा, बगड़िया ब्रदर्स से जुड़ाव

रायपुर में सॉफ्रन कॉर्पोरेट पर पांच अधिकारियों की टीम ने छापा मारा। यह प्रोजेक्ट बगड़िया ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। सूत्रों का दावा है कि इससे जुड़े एक प्रमुख व्यक्ति ऐश्वर्या ग्रुप और निलय ग्रुप से भी संबंध रखते हैं।

GST विभाग ने कहा है कि यह कार्रवाई इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर की गई है और आगे भी इस प्रकार की छापेमारी जारी रहेगी।