बिलासपुर: भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले से जुड़े निलंबित पटवारी सुरेश मिश्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में खुद को बताया निर्दोष

बिलासपुर, 28 जून 2025: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में भारतमाला प्रोजेक्ट से जुड़े भूमि अधिग्रहण घोटाले में आरोपी निलंबित पटवारी सुरेश मिश्रा (62) ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस के अनुसार, मिश्रा का शव जोकी गांव स्थित उनकी बहन के फार्महाउस में मिला।

मिश्रा पर बिलासपुर-उरगा नेशनल हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहण में फर्जी दस्तावेजों के जरिए मुआवजा पाने के घोटाले में शामिल होने का आरोप था। 25 जून को एफआईआर दर्ज होने के बाद से वे मानसिक तनाव में थे।

“मैं निर्दोष हूं”: सुसाइड नोट में लिखा

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा है, “मैं दोषी नहीं हूं।” नोट में मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों की साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।

जल्द ही रिटायर होने वाले थे मिश्रा

मिश्रा 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले थे। suspension के बाद से वे लगातार अवसाद में थे।

पुलिस जांच जारी

पुलिस अधिकारी प्रदीप आर्य ने बताया कि, “सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सुसाइड नोट की सामग्री के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।”


मानसिक तनाव में हो तो मदद लें: आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है। यदि आप या आपका कोई परिचित मानसिक तनाव में है, तो किसी से बात करें। मदद के लिए संपर्क करें: स्नेहा फाउंडेशन हेल्पलाइन – 04424640050 (24×7), या टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन iCall – 9152987821 (सोमवार से शनिवार, सुबह 8 से रात 10 बजे तक)।