दुर्ग, 27 जून 2025। जिले में यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से “ऑपरेशन – सुरक्षा” अभियान के तहत यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ई-रिक्शा एवं ऑटो चालकों की सघन जांच की गई। अभियान के दौरान दुर्ग रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पावर हाउस स्टेशन, भिलाई-03 और सेक्टर-01 रेलवे स्टेशन जैसे प्रमुख भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर चेकिंग की गई।
चालकों का सत्यापन और सूचीकरण
चेकिंग के दौरान चालकों के वाहन नंबर, नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज किए गए ताकि भविष्य में इन्हें प्रशिक्षण देकर निर्धारित रूट पर चलने के लिए मार्गदर्शित किया जा सके। अभियान का मुख्य उद्देश्य चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देना और नियमित रूट मैपिंग की व्यवस्था करना है।
बिना लाइसेंस और वर्दी वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई
पुलिस ने बिना लाइसेंस, बिना वर्दी, नो पार्किंग में खड़ा वाहन, अधिक सवारी बैठाने और नाबालिगों से वाहन चलवाने वाले कुल 55 लापरवाह चालकों पर कार्यवाही की है। चालकों को समझाइश दी गई कि वे अपने वाहन के सभी दस्तावेज पूर्ण रखें, तय नियमों का पालन करें और शहर की यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।
यातायात पुलिस का सतत प्रयास
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ऐसे नियमित प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे शहर में ट्रैफिक सुगम, सुरक्षित और अनुशासित बन सके। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में चालकों को प्रशिक्षण देकर उन्हें लाइसेंसधारी, वर्दीधारी और जिम्मेदार चालक के रूप में विकसित किया जाएगा।
