पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-06 में समंस-वारंट की समीक्षा बैठक सम्पन्न, एसएसपी विजय अग्रवाल ने दिए सख्त निर्देश

दुर्ग, 27 जून 2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) की अध्यक्षता में आज पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-06 में लंबित समंस-वारंट मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के समस्त थाना व चौकी स्तर के समंस-वारंट लेखक उपस्थित रहे।

समंस-वारंट तामीली में पारदर्शिता और गंभीरता के निर्देश

बैठक में एसएसपी श्री अग्रवाल ने निर्देश दिया कि न्यायालयों एवं आयोगों से प्राप्त समंस-वारंट एवं नोटिस को विधिवत रजिस्टर में दर्ज, खारिज या स्थानांतरित करते हुए, उनके शत-प्रतिशत निष्पादन को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि तामीली में पारदर्शिता बरतना अनिवार्य है और रिपोर्ट समय पर माननीय न्यायालयों को भेजी जानी चाहिए।

रजिस्टर संधारण और रिकॉर्ड मेनटेनेंस पर विशेष जोर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि समंस-वारंट रजिस्टर का संधारण व्यवस्थित एवं अद्यतन रखा जाए, ताकि किसी भी प्रकार की विसंगति न हो। साथ ही तामील और अदम तामील की स्थिति स्पष्ट रूप से दर्ज की जाए।

बैठक में अधिकारी और कर्मचारी रहे उपस्थित

इस समीक्षा बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (पाटन) श्री अनूप लकड़ा, सउनि (अ) श्री संजय कुमार साहू, तथा सभी थाना/चौकी स्तर के समंस-वारंट लेखक (आरक्षक) उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य समंस-वारंट प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, त्वरित और न्यायिक दृष्टि से सटीक बनाना था।

एसएसपी श्री विजय अग्रवाल ने कहा कि सभी समंस-वारंट मामलों का गुणोत्तर सुधार और समयबद्ध निष्पादन ही पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है, जिसे गंभीरता से निभाया जाना चाहिए।