ग्रेटर नोएडा की इकोविलेज-1 सोसाइटी में बिजली गुल होने पर विरोध जताने पहुंचे रहवासियों से मारपीट, चार गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित इकोविलेज-1 हाउसिंग सोसाइटी में गुरुवार रात बिजली गुल होने के विरोध में शिकायत करने पहुंचे रहवासियों के साथ सुरक्षा गार्डों और मेंटेनेंस स्टाफ द्वारा मारपीट की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे रहवासियों को डंडों से पीटा गया, मुक्के-लात मारे गए और एक बच्चे के सामने ही कई लोगों को घेरकर बुरी तरह मारा गया।

घंटों बिजली नहीं, कॉल रिसीव नहीं कर रहा था स्टाफ

घटना के एक पीड़ित निवासी ने बताया, “दो-तीन घंटे तक बिजली नहीं थी। मेंटेनेंस स्टाफ कॉल नहीं उठा रहा था, तो हम नीचे पहुंचे। वहां पहले से कुछ और लोग जवाब मांग रहे थे। तभी स्टाफ के कुछ लोगों ने गाली-गलौच शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आए।”

उन्होंने बताया कि “एक व्यक्ति ने मेरी कॉलर पकड़ ली, बाकी लोग मुझे डंडों से मारने लगे। थप्पड़ मारे गए… पूरा शरीर सूजा हुआ है। मेरे बच्चे कोने में खड़े होकर रो रहे थे।”

पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में FIR दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान रविंद्र, सोहित, सचिन कुंतल और विपिन कसाना के रूप में हुई है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया, “हमें जैसे ही सूचना मिली, पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मारपीट और हमले के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच जारी है और अन्य जिम्मेदार लोगों की भी पहचान की जा रही है।”

सुरक्षा और रखरखाव को लेकर उठे सवाल

इस घटना के बाद सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था और रखरखाव को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। रहवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि सोसाइटी में स्थायी बिजली व्यवस्था और संवेदनशील स्टाफ की निगरानी सुनिश्चित की जाए।