रायपुर, 25 जून 2025:
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज हरियाणा के रोहतक पहुंचे, जहां उन्होंने हरियाणा सरकार के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के निवास सिंधु भवन में जाकर उनकी माता स्वर्गीय श्रीमती परमेश्वरी देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री श्री साय ने स्वर्गीय परमेश्वरी देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें गहरी श्रद्धांजलि दी और उनके निधन पर गहन शोक व्यक्त किया। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर सांत्वना प्रदान की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि परमेश्वरी देवी जी का जीवन प्रेरणादायक था और उनके संस्कारों का प्रभाव समाज व परिवार पर स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता है।
