श्रावणी मेले के लिए विशेष ट्रेन सेवा: गोंदिया से मधुपुर के लिए चलेगी श्रावणी स्पेशल ट्रेन, छत्तीसगढ़ के कई स्टेशनों पर स्टॉपेज

रायपुर, 25 जून 2025:
श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और यात्रा की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 08855/08856 दोनों दिशाओं में आठ-आठ फेरे लगाएगी। यह जानकारी रायपुर रेल मंडल के जनसंपर्क प्रभारी शिवप्रसाद ने दी।


ट्रेन संचालन का शेड्यूल

  • गोंदिया से चलने वाली ट्रेन (08855)
    यह ट्रेन 11 जुलाई से 4 अगस्त 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को गोंदिया से रवाना होगी।
    प्रस्थान समय: दोपहर 12:30 बजे
  • मधुपुर से वापसी (08856)
    वापसी की ट्रेन 12 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को मधुपुर से रवाना होगी।
    प्रस्थान समय: दोपहर 2:30 बजे

यात्रा मार्ग और स्टॉपेज

इस श्रावणी स्पेशल ट्रेन का छत्तीसगढ़ के प्रमुख स्टेशनों पर स्टॉपेज होगा, जिनमें शामिल हैं:
डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, तिल्दा, भाटापारा, बिल्हा, बिलासपुर, अकलतरा, जांजगीर-नैला, चांपा, बाराद्वार, सक्ति, खरसिया, रायगढ़, बेलपहाड़ और ब्रजराजनगर।

इसके अतिरिक्त ट्रेन झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर, आंदुल, डानकुनि, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल और चित्तरंजन होते हुए दूसरे दिन दोपहर 12:30 बजे मधुपुर पहुंचेगी।

वापसी में यह ट्रेन मधुपुर से दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 7 बजे रायगढ़, 10:35 बजे बिलासपुर और 12:55 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन 01:55 बजे दुर्ग, 02:25 बजे राजनांदगांव और 03:00 बजे डोंगरगढ़ होते हुए शाम 05:00 बजे गोंदिया पहुंचेगी।


कोच संरचना

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रेन में कुल 18 कोच लगाए गए हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • **2 एसएलआरडी (गार्ड कोच सहित)
  • 6 जनरल कोच
  • 7 स्लीपर कोच
  • 3 एसी कोच**

रेल प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा के दौरान रेलवे के नियमों का पालन करें और अपने टिकट अग्रिम रूप से आरक्षित करें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।