रायपुर, 24 जून 2025 — उत्तरप्रदेश के वाराणसी में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राज्य की उपलब्धियों, योजनाओं और भविष्य की विकास योजनाओं को रेखांकित करते हुए छत्तीसगढ़ को “विकास और सुशासन में मॉडल राज्य” बताया। उन्होंने कहा कि यह परिषद राज्यों और केंद्र सरकार के बीच संवाद और समन्वय का एक सशक्त मंच बन चुकी है, जिसने मध्य भारत को विकास की नई दिशा दी है।
विकसित भारत की दिशा में सार्थक योगदान
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के संकल्प को साकार करने की दिशा में मध्य क्षेत्रीय परिषद की भूमिका उल्लेखनीय रही है। छत्तीसगढ़ में आंतरिक सुरक्षा, बुनियादी ढांचा, सांस्कृतिक पर्यटन और आर्थिक विकास के क्षेत्रों में इस मंच ने ठोस योगदान दिया है।
नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहार: बस्तर में विकास का नया युग
मुख्यमंत्री ने नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह की दृढ़ इच्छाशक्ति और राज्यों के समन्वय के कारण बसवराजू और सुधाकर जैसे कुख्यात नक्सली नेताओं का सफाया संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि अब बस्तर विकास की नई धारा में प्रवेश कर चुका है।
मुख्यमंत्री ने बोधघाट-महानदी-इंद्रावती लिंक परियोजना और रावघाट-जगदलपुर रेललाइन जैसी बड़ी योजनाओं का उल्लेख किया, जो बस्तर क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाली हैं।
नवाचार, सुशासन और सेवाओं में बेहतरी
श्री साय ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में 28 नई बैंक शाखाओं की स्थापना, डॉयल-112 सेवा का विस्तार और 82,000 से अधिक बच्चों को कुपोषण से बाहर निकालना जैसी उपलब्धियां राज्य की सुशासन प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
बस्तर पंडुम और बस्तर ओलंपिक जैसे आयोजन स्थानीय खेल और सांस्कृतिक विरासत को नई पहचान दे रहे हैं।
ऊर्जा, निवेश और औद्योगिक क्रांति की ओर कदम
मुख्यमंत्री ने बताया कि नई औद्योगिक नीति के तहत छत्तीसगढ़ को अब तक 5.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें 3.5 लाख करोड़ पावर सेक्टर से हैं।
छत्तीसगढ़ देश में दूसरे नंबर का विद्युत उत्पादक राज्य बन गया है और 2030 तक पहले स्थान का लक्ष्य है।
गांवों में 23 घंटे 27 मिनट और शहरों में 23 घंटे 51 मिनट की औसत बिजली आपूर्ति राज्य के सशक्त ऊर्जा प्रबंधन की मिसाल है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत 6 लाख घरों को सौर ऊर्जा से जोड़ने की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है।
कृषि, दुग्ध उत्पादन और डिजिटल पंचायतों का विकास
राज्य में 1.5 लाख से अधिक सोलर पंप किसानों को सिंचाई में मदद कर रहे हैं। एनडीडीबी के साथ हुए समझौते से राज्य में नई श्वेत क्रांति का मार्ग प्रशस्त होगा।
अटल डिजिटल सुविधा केंद्र पंचायतों को डिजिटल रूप से सशक्त बना रहे हैं और लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के प्रभावी कार्यान्वयन से पारदर्शी और समयबद्ध सेवा वितरण सुनिश्चित हो रही है।
छत्तीसगढ़: एक प्रेरणादायक राज्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण में पूरी निष्ठा से जुटा है। मध्य क्षेत्रीय परिषद के माध्यम से यह सहयोग और संवाद का मंच राज्य को राष्ट्रीय विकास के पथ पर और अधिक सशक्त बना रहा है।
