रायपुर, 24 जून 2025 — राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक बंद ट्रंक में युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। अब पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। मृतक की पहचान रायपुर निवासी किशोर पैंकरा के रूप में हुई है। मामले में चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब पुलिस ने एक वकील और उसकी पत्नी को इस हत्याकांड के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक, किशोर पैंकरा पिछले कुछ दिनों से लापता था। जांच के दौरान पुलिस को इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक मकान से दुर्गंध आ रही थी। जब पुलिस ने तलाशी ली, तो एक ट्रंक में बंद युवक की सड़ी-गली लाश मिली। मौके से मिले सबूतों और मकान के किरायेदारों की जानकारी के आधार पर जांच की दिशा वकील अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी की ओर मुड़ी।
दिल्ली से गिरफ्तार, रायपुर लाया जाएगा दंपत्ति
जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी घटना के बाद रायपुर से फरार होकर दिल्ली भाग गए थे। पुलिस की एक टीम को तुरंत दिल्ली रवाना किया गया और दोनों को मंगलवार शाम दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया गया। उन्हें अब रायपुर लाया जा रहा है, जहां आगे की पूछताछ की जाएगी।
हत्या का कारण प्रेम प्रसंग या आर्थिक विवाद?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग, ब्लैकमेलिंग या आर्थिक लेनदेन जैसी कोई बड़ी वजह हो सकती है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या की असल वजह क्या थी। आरोपियों से पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।
पड़ोसियों ने जताई हैरानी
इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी दंपत्ति शांत स्वभाव के थे और उन्होंने कभी अंदाजा भी नहीं लगाया था कि ऐसा घिनौना अपराध उनके पड़ोस में हो सकता है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
किशोर पैंकरा की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद हत्या की समयावधि और कारण की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
