दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 12 घंटे में सुलझाया अंधा कत्ल

दुर्ग, 23 जून 2025:
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दिल दहला देने वाली दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने मात्र 12 घंटे में खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। घटना में एक महिला और उसके 8 साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर शवों को दो अलग-अलग कुओं में फेंक दिया गया था। इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने दो चचेरे भाइयों को गिरफ्तार किया है।

यह मामला 22 जून 2025 को सामने आया जब ग्राम खम्हरिया स्थित दो अलग-अलग बाड़ी (खेत) के कुओं में बदबू आने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची अमलेश्वर थाना पुलिस ने जांच की तो एक कुएं में साड़ी में लिपटा हुआ बच्चे का शव और दूसरे कुएं में एक महिला का शव बरामद हुआ। महिला के हाथ-पांव बंधे हुए थे और शव को प्लास्टिक की बोरी में डालकर पत्थर बांधकर कुएं में फेंका गया था।

पुलिस ने तत्काल मर्ग कायम कर अज्ञात के विरुद्ध हत्या व साक्ष्य छुपाने के अपराध में मामला दर्ज कर क्र. 70/2025, धारा 103(1), 238(ए) बीएनएस के तहत जांच शुरू की।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई। टीम द्वारा आसपास के गांवों में मृतकों की पहचान के लिए गहन पड़ताल की गई।

📌 ऐसे खुला मामला:

मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि एक महिला को अक्सर छत्रपाल सिंगौर नामक युवक के साथ देखा गया था। पुलिस ने छत्रपाल को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो पहले वह गोलमोल जवाब देता रहा, लेकिन सख्ती से पूछे जाने पर उसने जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी छत्रपाल ने बताया कि सुनीता चतुर्वेदी उर्फ पल्लवी नाम की महिला से उसकी पहचान इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी और वे लंबे समय से प्रेम संबंध में थे। सुनीता अपने 8 साल के बेटे के साथ रायपुर में रहती थी। आरोपी छत्रपाल ने सुनीता से शादी का झूठा वादा किया और कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

लेकिन डेढ़ माह पहले छत्रपाल ने किसी और महिला से विवाह कर लिया था। इसके बाद भी सुनीता लगातार उससे संपर्क करती रही और बेटे के साथ उसके साथ रहने का दबाव बनाने लगी। परेशान होकर छत्रपाल ने अपने चचेरे भाई शुभम सिंगौर के साथ मिलकर सुनीता और उसके बेटे की हत्या की योजना बनाई।

📌 हत्या की वारदात:

18 जून 2025 को छत्रपाल सुनीता और उसके बेटे को अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी में बैठाकर रायपुर से अपने गांव खम्हरिया लाया। यहां पहले से मौजूद उसके भाई शुभम के साथ मिलकर उन्होंने खेत में दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर शवों को साड़ी में लपेटकर बोरी में डालकर और पत्थर बांधकर अलग-अलग कुओं में फेंक दिया।

📌 पहचान और पुष्टि:

मृतका और उसके बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना सिविल लाइन, रायपुर में क्रमांक 51/2025 दर्ज थी। परिजनों ने शवों की पहचान सुनीता चतुर्वेदी और उसके बेटे के रूप में की।

📌 गिरफ्तार आरोपी:

  1. छत्रपाल सिंगौर, पिता अजेन्द्र सिंगौर, उम्र 26 वर्ष
  2. शुभम कुमार सिंगौर, पिता विरेन्द्र सिंगौर, उम्र 22 वर्ष

📌 जांच में अहम भूमिका:

इस सफलता में थाना पाटन के प्रभारी अनिल कुमार साहू, एसीसीयू निरीक्षक प्रमोद कुमार रूसिया, सउनि नरेन्द्र सिंह राजपूत, और थाना अमलेश्वर की टीम सहित अनेक पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।