दुर्ग, 23 जून 2025।
श्रीराम इंडोर स्टेडियम, हनुमान नगर दुर्ग में 22 जून को बीएनआई (BNI) क्रिएटर्स चैप्टर द्वारा एक दिवसीय रक्तदान एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों नागरिकों सहित व्यापारियों की भी सक्रिय भागीदारी रही।
बीएनआई दुनिया का सबसे बड़ा और सफल बिजनेस रेफरल संगठन है, जिसके 79 देशों में 3.43 लाख से अधिक सदस्य हैं। भिलाई-दुर्ग क्षेत्र में बीएनआई क्रिएटर्स चैप्टर ने विगत 5 वर्षों में “गिवर्स गेन” की विचारधारा के माध्यम से 100 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार किया है।
रक्तदान को बताया महादान
कार्यक्रम में दुर्ग की महापौर श्रीमती अल्का बाघमार ने उपस्थित होकर शिविर की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए सभी योग्य नागरिकों से इस पुनीत कार्य में भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश महामंत्री श्री अजय भसीन ने भी अपने विचार रखे और लोगों को रक्तदान व नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित किया।
सामाजिक सहभागिता का उदाहरण
इस आयोजन को सफल बनाने में पार्षद श्री अरुण सिंह की प्रमुख भूमिका रही। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य श्री ज्ञानेश्वर ताम्रकर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। शिविर के दौरान करीब 120 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करवाई और 70 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।
बीएनआई क्रिएटर्स चैप्टर द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और जीवन रक्षक हेलमेट भी भेंट किए गए। यह आयोजन केवल व्यापारिक विकास नहीं बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन का एक आदर्श उदाहरण बनकर सामने आया।
