गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM), 23 जून।
खाना नहीं बनाने की बात पर हुए विवाद ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया जब फोकटपारा खोडरी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। घटना 21 जून की है, जब खेतन सिंह पनिका ने अपनी पत्नी सुषमा पनिका (40) को पुराने घर में बुलाकर विवाद के बाद उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका के 19 वर्षीय बेटे आर्यन पनिका ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि दोपहर करीब 3:30 बजे उसके पिता पुराने घर में खाना खाने गए थे, जहां से कुछ देर बाद मां सुषमा के चीखने की आवाजें आने लगीं। जब वह वहां पहुंचा, तब तक उसके पिता ने उसकी मां की निर्मम हत्या कर दी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी गई। गौरेला एसडीओपी श्याम कुमार सिदार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एसपी एसआर भगत ने गंभीर अपराध को देखते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
पति से अलग रह रही थी मृतका
पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि मृतका बीते कुछ महीनों से अपने पति से अलग रह रही थी। खेतन सिंह पनिका अपने पुराने मकान में अकेले रहता था, जबकि उसकी पत्नी तीन बच्चों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकान में रह रही थी। खेतन सिंह अक्सर पत्नी और बच्चों से छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता था।
पुलिस ने कुल्हाड़ी जब्त की
पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया है। आरोपी खेतन सिंह पनिका को 22 जून को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
