गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा: एनएफएसयू का शिलान्यास, नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा और जवानों से मुलाकात

रायपुर, 22 जून 2025 — देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। इस महत्वपूर्ण दौरे में उनका मुख्य फोकस राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) के रायपुर परिसर का शिलान्यास, नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा बैठक और नारायणपुर के बीएसएफ कैंप में जवानों से मुलाकात करना है। शाह का यह दौरा राज्य की आंतरिक सुरक्षा, शैक्षणिक विस्तार और सुरक्षा बलों के मनोबल को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


अमित शाह का विस्तृत कार्यक्रम

  • दोपहर 1:40 बजे अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे करेंगे
  • दोपहर 2:00 बजे नया रायपुर में भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल करेंगे
  • दोपहर 3:15 बजे रायपुर में NFSU के अस्थायी परिसर का शिलान्यास करेंगे
  • शाम 4:20 बजे विभिन्न विभागों के साथ उच्चस्तरीय बैठक करेंगे
  • 23 जून को सुबह 11:20 बजे नारायणपुर के लिए रवाना होंगे
  • दोपहर 1:45 बजे नारायणपुर स्थित BSF कैंप में जवानों से मुलाकात करेंगे
  • दोपहर 3:20 बजे नारायणपुर से रायपुर लौटेंगे
  • शाम 4:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे

NFSU रायपुर: आधुनिक फोरेंसिक शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम

गृहमंत्री अमित शाह ने नया रायपुर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) के अस्थायी परिसर का शिलान्यास किया। इस विश्वविद्यालय के लिए 40 एकड़ भूमि राज्य सरकार द्वारा आवंटित की जा चुकी है और इसके निर्माण पर लगभग ₹350 करोड़ की लागत आएगी।

हालांकि भवन पूरी तरह तैयार होने से पहले ही 2025-26 के शैक्षणिक सत्र से कक्षाएं प्रारंभ कर दी जाएंगी। इसलिए वर्तमान में अस्थायी परिसर से शैक्षणिक गतिविधियाँ प्रारंभ की जाएंगी।


क्या है NFSU?

नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) पहले गुजरात फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता था। इसकी स्थापना 2008 में गुजरात सरकार द्वारा की गई थी। अक्टूबर 2020 में इसे संसद के अधिनियम के माध्यम से राष्ट्रीय दर्जा दिया गया और इसका नाम बदला गया। यह विश्वविद्यालय फोरेंसिक विज्ञान, खोजी विज्ञान, डिजिटल फोरेंसिक्स, साइबर अपराध, सुरक्षा प्रबंधन आदि में विशेषज्ञता देने वाले कोर्स कराता है।

2023 में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने विश्वविद्यालय का पहला अंतरराष्ट्रीय परिसर युगांडा में शुरू किया था, जिससे इसकी वैश्विक पहुंच स्पष्ट होती है।


नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा और जवानों से संवाद

अपने दौरे के दूसरे दिन यानी 23 जून को गृहमंत्री नारायणपुर जाएंगे, जहां वे बीएसएफ कैंप में तैनात सुरक्षाबलों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे नक्सल ऑपरेशन की प्रगति, चुनौतियाँ और रणनीतियों पर फील्ड अधिकारियों से जानकारी लेंगे। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रही कार्रवाई की समीक्षा से सुरक्षा बलों को और अधिक सशक्त रणनीति मिलने की उम्मीद है।


छत्तीसगढ़ के लिए क्या है महत्व?

  • एनएफएसयू की स्थापना से राज्य में फोरेंसिक, अपराध विज्ञान और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में नए शैक्षणिक और अनुसंधान अवसर उपलब्ध होंगे।
  • नक्सल क्षेत्र में गृहमंत्री की सक्रिय भागीदारी से सरकार की सुरक्षा प्रतिबद्धता और जवानों का मनोबल बढ़ेगा।
  • इस दौरे से राज्य को राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं और सुरक्षा संबंधी निर्णयों में और अधिक प्राथमिकता मिल सकती है।